चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : All Party Meeting by Punjab Govt. : पंजाब में BSF का कार्यक्षेत्र 15 किमी से 50 किमी तक बढ़ाने के मुद्दे पर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. सभी दलों की यह बैठक दोपहर 12 बजे पंजाब भवन में होगी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कानून में संशोधन कर इसे पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से मौजूदा 15 किलोमीटर की जगह 50 किलोमीटर के बड़े क्षेत्र में तलाशी लेने, जब्ती करने और गिरफ्तार करने की शक्ति दे दी है.
यह भी पढ़ें : Road jaam in Ludhiana by Sikh Organizations – लुधियाना में तनाव : सिख संगठनों में समराला चौक पर किया चक्काजाम, जाने क्या है पूरा मामला
पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को PM नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह राज्य में BSF के अधिकार क्षेत्र को भारत-पाक सीमा से 50 किलोमीटर तक बढ़ाने वाले केंद्रीय कानून पर फिर से विचार करें. PM को लिखे एक पत्र में, चन्नी ने BSF के पहले वाले अधिकार क्षेत्र को बहाल करने का भी आग्रह किया, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से केवल 15 किमी तक सीमित था.
All Party Meeting by Punjab Govt. : उन्होंने दलील दी कि सीमा सुरक्षा बल के पुराने अधिकार क्षेत्र की बहाली से BSF और पंजाब पुलिस को राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ सौहार्दपूर्ण तरीके से काम करने और भारत की संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में मदद मिलेगी. CM चन्नी ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए PM मोदी से मिलने का समय भी मांगा है. पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF का अधिकार क्षेत्र 50 किलोमीटर तक बढ़ाने को लेकर सियासी बवाल मच गया है. पंजाब सरकार ने गृहमंत्रालय के इस प्रावधान पर सख़्त एतराज़ जताया है. BSF अब बॉर्डर से 50 किलोमीटर के दायरे में ड्रग्स पकड़ने के लिए छापेमारी और बरामदगी कर सकती है, पहले यह दायरा केवल 15 किलोमीटर तक सीमित था.