फिरोजपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident in Ferozepur : फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। हादसा गांव खाई फेमे के पास हुआ। सुबह 2 वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर होने से 3 अध्यापकों सहित 1 ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। अध्यापकों से भरी गाड़ी जलालाबाद से तरनतारन की ओर जा रही थी। इसी बीच सामने से आ रही टेंपो ट्रेवलर बस अचानक गाड़ी से टकरा गई।
यह भी पढ़ें : Accident in Purnagiri Dham : पूर्णागिरि धाम में भीषण हादसा, लोगों को कुचलता चला गया वाहन
Accident in Ferozepur : गाड़ी में करीब 7-8 अध्यापक सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 3 अध्यापकों और एक ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं अन्य अध्यापक घायल हो गए, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं लोगों द्वारा बड़ी मुश्किल के साथ घायलों को इस गाड़ी से निकाला गया।