
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट)- A horrific accident near Ladhowal : रविवार देर रात लुधियाना के लाडोवाल के पास एक तेज रफ्तार कार का कंट्रोल बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दो नाबालिग लड़कियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार बुरी तरह डैमेज हो गई। बताया जा रहा है कि सभी जगरांव इलाके के रहने वाले थे। सूचना मिलने पर लाडोवाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, कार में तीन लड़के और दो नाबालिग लड़कियां सवार थे। वे जगरांव से अमृतसर जा रहे थे।
कार तेज रफ्तार में थी और डिवाइडर से टकरा गई, जिससे सभी यात्रियों की मौत हो गई। हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और शवों को बाहर निकाला। पुलिस मृतकों के परिजनों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। तीन मृतकों की पहचान जगरांव निवासी सतपाल, वीरू और सिमरन के ताैर पर हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











