पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब की लोहा नगरी के तौर पर प्रसिद्ध मंडी गोबिंदगढ़ की जहर उगलती चिमनियों ने शहर की आबोहवा को प्रदूषित कर दिया है। इन दिनों के एक्यूआई लेवल को देखें तो मंडी गोबिंदगढ़ मुंबई और लुधियाना से अधिक प्रदूषित शहर बन चुका है। रात के अंधेरे में काला धुआं उगल रहीं ये चिमनियां लोगों को कार्बन डाई आक्साइड परोस रही हैं। इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
सेंट्रल प्रदूषण नियंत्रण विभाग से मिले 3 अप्रैल 2021 के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मंडी गोबिंदगढ़ शहर का हवा गुणवत्ता सूचकांक शाम सात बजे तक 157 एक्यूआई दर्ज किया गया। मंडी गोबिंदगढ़ पंजाब के सबसे बड़े औद्योगिक शहर लुधियाना और महानगर मुंबई से भी अधिक प्रदूषित हो गया है।
तीन अप्रैल को लुधियाना का हवा गुणवत्ता सूचकांक 199 एक्यूआई था, जबकि मुंबई में सिर्फ 139 एक्यूआई दर्ज किया गया। जबकि अमृतसर में यह 94 व दिल्ली में 159 रिकार्ड किया गया। जून से नवंबर तक गोबिंदगढ़ का एक्यूआई बहुत गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है और इन दिनों में शहर की करीब डेढ़ लाख आबादी का पाला हर रोज दमघोंटू धुएं से पड़ता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------