राजस्थान (वीकैंड रिपोर्ट)- Strange Election Campaign : राजस्थान के विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध महाविद्यालयों में भी छात्र संघ के चुनाव हो रहे हैं। राजस्थान के भरतपुर से आए इस वीडियो में प्रत्याशी जमीन पर पूरा लेटकर लड़कियों के पैर पकड़ कर वोटिंग की गुहार लगाते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लड़कियों के पैर पकड़ कर जमीन पर लेटते इन प्रत्याशियों से लड़कियां अपने पैर छुड़वाने की खूब जद्दोजहद कर रही हैं। फिर भी वो असफल रहती हैं।
यह भी पढ़ें : Blast in Practical Lab : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की प्रैक्टिकल लैब में धमाका, कई छात्र घायल
Strange Election Campaign :
एक छात्रा अपना पैर छुड़ाते हुए बार-बार कहती दिखाई पड़ती है कि ‘अरे छोड़ो तो सही!.. अरे छोड़ो तो सही!’ लेकिन कैंडिडेट है कि लगातार उनके पैरों पर सांप की तरह लपटे हुए हैं। दूसरी ओर, एक अन्य छात्रा के सामने एक प्रत्याशी सड़क पर दंडवत होकर प्रणाम करता हुआ वोट मांग रहा है। वायरल वीडियो को अब तक बहुत सारे लाइक और कमेंट मिल चुके हैं। आप भी देखें ये मजेदार वीडियो…
राजस्थान में दिखा अनोखा चुनाव प्रचार, छात्र संघ चुनाव में वोट के लिए दंडवत होकर और पैर पकड़ते दिखे प्रत्याशी pic.twitter.com/xu3T4cxc6q
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) August 26, 2022