चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Sonia Mann Joins Jat Mahasabha : किसान आंदोलन के दौरान नई भूमिका में नजर आईं पंजाबी गायिका सोनिया मान ऑल इंडिया जाट महासभा में शामिल हो गईं। उन्हें महासभा की युवा महिला विंग पंजाब की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष हरपाल सिंह ने उन्हें महासभा में शामिल करवाया। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जयइंदर कौर भी उपस्थित थीं।
यह भी पढ़ें : BJP Councilors and Leaders Join AAP : जालंधर वेस्ट में भाजपा को तगड़ा झटका, पार्टी छोड़ने वाले पार्षद AAP में शामिल
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में सोनिया मान ने कहा कि उन्होंने टीवी परदे के साथ-साथ हमेशा किसानों व समाज के लोगों की लड़ाई लड़ने का प्रयास किया है। ऑल इंडिया जाट महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पंजाब के अध्यक्ष हरपाल सिंह हरपुरा ने सोनिया मान का महासभा में स्वागत किया और कहा कि संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया के तहत सोनिया मान को ऑल इंडिया जाट महासभा के युवा महिला विंग पंजाब की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन पर संगठन की अन्य जिम्मेदारियों के साथ युवा महिला विंग को पंजाब में गांव स्तर तक मजबूत करने की जिम्मेदारी रहेगी।
Sonia Mann Joins Jat Mahasabha : हरपुरा ने कहा कि पंजाब में किसानों व जाटों की मांगों और समस्याओं के लिए संघर्ष करने के लिए अक्तूबर में जिला स्तर पर बैठक करके रणनीति बनाई जाएगी। महिला विंग पंजाब की अध्यक्ष जयइंदर कौर ने कहा कि जाट समाज की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए ऑल इंडिया जाट महासभा का महिला विंग पूरे सूबे में लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलाने की लिए जागरूकता मुहिम शुरू करेगा।
जाट कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग
पंजाब के अध्यक्ष हरपाल सिंह हरपुरा ने कहा कि पंजाब में जाट समाज को हर क्षेत्र में बनता प्रतिनिधित्व दिया जाए और ओबीसी के तहत आरक्षण दिया जाए, क्योंकि जाट समाज के पास बहुत कम जमीन रह गई है। उन्होंने जाट कल्याण बोर्ड के गठन की भी मांग की, ताकि जाट समाज को अपनी समस्याएं और मांगें सरकार के समक्ष रखने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके।