नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट से बीजेपी ने गायक हंस राज हंस को टिकट दिया है। इस सीट से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट दिया है। बताया जा रहा है कि हंस राज हंस आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे। हंस राज हंस ने 2016 में बीजेपी ज्वॉइन किया था। बता दें, सोमवार तक बीजेपी ने दिल्ली की सात में से छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया था। उत्तर-पश्चिम सीट को लेकर संशय बरकरार था। इस सीट से बीजेपी के सांसद उदित राज ने कहा था कि पार्टी इस संशय को दूर करे। अगर पार्टी मुझे टिकट नहीं देगी तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा। उदित राज की इस धमकी को दरकिनार करते हुए बीजेपी ने हंस राज हंस को प्रत्याशी बना दिया है। गायक हंस राज हंस ने अपने सियासी सफर की शुरुआत जनवरी, 2009 में शिरोमणी अकाली दल से की थी। वह जालंधर सीट से चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार गए थे। 18 दिसंबर, 2014 को हंस राज हंस ने अकाली दल छोड़कर फरवरी, 2016 में कांग्रेस ज्वॉइन कर लिया है। हालांकि, थोड़े दिन बाद हंस राज हंस का कांग्रेस से मोह भंग हो गया और 10 दिसंबर 2016 को उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर लिया।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------