लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) : PM Virtual Rally : उत्तर प्रदेश में एसेंबली इलेक्शन को लेकर चुनाव प्रचार का दौर चल रहा है. इस बीच कोरोना वायरस के चलते फैले संक्रमण के कारण प्रदेश में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं भी सामने आ रही हैं. ऐसे में चुनावी मौसम में कोशिश की जा रही है कि कम से कम भीड़ एकत्रित की जाए. इस कड़ी में नए जमाने के साथ कदम मिलाते हुए PM नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को वर्चुअल रैली में हिस्सा लेंगे. वह पहले चरण के तहत जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे वहां के मतदाताओं से बातचीत करेंगे. साथ ही पार्टी को क्यों वोट दिया जाए, इस पर बात करेंगे.
यह भी पढ़ें : Politicians Violate Covid Rules – कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं उम्मीदवार, प्रशासन लापरवाह
PM मोदी की यह वर्चुअल रैली कई मायनों में खास होगी. PM मोदी 11 जिले के 58 सीटों से जुड़े करीब डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके तहत वे 1 लाख बूध अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों से संवाद करेंगे. विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों का काफी अहम भूमिका होती है. PM इनसे सीधे संवाद करेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. PM पीएम मोदी ने वाराणसी में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बूथ अध्यक्षों से चर्चा की थी.
PM Virtual Rally : PM मोदी ने कहा था कि हर वोट काफी महत्व रखता है और इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाना बेहद जरूरी है. इसके अलावा पार्टी की ओर से किए गए विकास कार्यों पर भी उन्होंने चर्चा की थी. इसके अलावा केन्द्र की ओर से शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में भी मोदी ने कार्यकताओं से चर्चा की थी. प्रदेश में इस समय चुनाव को लेकर काफी गर्म माहौल है. PM मोदी की वर्चुअल रैली पार्टी के लिए कई मायनों में खास हो सकती है. इससे बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों को भी आगे कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी. यूपी में पहले चरण के चुनाव 10 फरवरी से प्रदेश के पश्चिमी हिस्से से शुरू हो रहे हैं.
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------