कोच्ची (वीकैंड रिपोर्ट): केरल के कोच्ची में गत रात्री पहुंचे पीएम मोदी आज सुबह प्रसिद्ध गुरुवायूर श्री कृष्ण मंदिर पहुंचें। मोदी ने यहां विशेष पूजा अर्चना की। मोदी यहां पर पहले भी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए पूजा अर्चना कर चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि केरल भी मेरा उतना ही है जितना बनारस है। विशेष पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक पंडित सोचते हैं कि केरल में भाजपा खाता भी नहीं खोल पाई फिर भी मै केरल क्यों आया । पर मै भाजपा कार्यकर्ताओं और केरल वासीयों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होने लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होने कहा कि जिन लोगों ने हमें जिताया है वह भी हमारे हैं और जो लोग हमें इस बार जिताने में चूक गए हैं वह भी हमारे हैं। उन्होने कहा कि यह हमारी सोच है भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता राजनीति में राजनीति करने नहीं बल्की सेवा के लिए ही आता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री को 130 किलो कमल के फूलों से तोला गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद देश के 130 करोड़ नगरिकों की जिम्मदारी सरकार पर है और हम केवल सरकार बनाने नहीं आए हैं हम देश बनाने आए हैं।]]>
पीएम मोदी ने बताया केरल पहुंचने का कारण
By admin4dnr2 Mins Read