चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Manohar Lal Khattar Resigns : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत उनकी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है। कुछ देर में बीजेपी विधायक दल की बैठक है। राज्य में अब नई कैबिनेट का गठन होगा। सूत्रों के अनुसार, आज दोपहर 1:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। जेजेपी-बीजेपी गठबंधन टूटने की खबरों के बीच ये सियासी हलचल मची है। हालांकि अभी इसका ऐलान होना बाकी है।
Manohar Lal Khattar Resigns : हालांकि सूत्रों ने बताया कि इस राजनीतिक हलचल के बीच भी बीजेपी और जेजेपी के नेताओं के बीच बातचीत का रास्ता अभी भी खुला हुआ है। गौरतलब है कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 2 लोकसभा सीटों की मांग की थी, जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले जीत हासिल हुई थी। इसके बावजूद भाजपा हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी को एक लोकसभा सीट देने को तैयार हो गई थी, लेकिन दुष्यंत चौटाला अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------