कर्नाटक (वीकेंड रिपोर्ट):-लोकसभा चुनाव में हार के बाद कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार संकट में है। इस संकट से निकलने के लिए राज्य प्रभारी केसी वेणुगपाल ने बेंगलूरु पहुंचकर डैमेज कंट्रोल शुरू किया है। वही दूसरी और कई BJP नेताओं ने भी लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य की सरकार गिराने की बात कही थी। विधानसभा चुनाव में 225 सीटों में 104 सीटें जीतने पर भी बीजेपी की सरकार नही बन पाई थी और 78 सीटों वाली कांग्रेस ने 37 सीटों वाली जेडीएस को समर्थन देकर राज्य में सरकार बनवाई थी। इस स्थिति से निपटने के लिए कांग्रेस के राज्य प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने बेंगलूरु स्थित कुमार कृपा गेस्ट हाउस में बैठक बुलाई जिसमे दिनेश गुंडू राव, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार आदि नेता मौजूद थे और उन्होंने कुल छह मंत्रियों को हटाकर उनके स्थान पर नए चेहरों को लाने पर सहमति बनाई है परन्तु अभी शाम को एक और बैठक की जानी है जिसके बाद अन्तिम फैसला लिया जाएगा। ]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------