जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Dispute Again on PM Rally : PM मोदी के पंजाब में पहुंचने से पहले ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. पंजाब में राज्य के ही CM चन्नी के हेलिकॉप्टर को उड़ान की इजाजत नहीं मिली है. CM चन्नी को चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से होशियारपुर जाने की परमिशन नहीं दी गई है. चन्नी होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में नहीं पहुंच पाए. CM चन्नी ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह से एक CM को रोकना बहुत गलत बात है. वह बोले कि जब PM को लैंडिंग की इजाजत मिल सकती है तो एक CM के हेलिकॉप्टर को क्यों नहीं.
यह भी पढ़ें : PM Modi Rally in Punjab – सुरक्षा में चूक के बाद आज फिर PM मोदी की पंजाब में रैली, किसानों ने विरोध का किया ऐलान
PM मोदी के VVIP मूवमेंट की वजह से चन्नी के हेलीकॉप्टर को रुकने के लिए कहा गया है, CM चन्नी को होशियारपुर में राहुल गांधी के साथ चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने जाना था. हेलिकॉप्टर को No Fly Zone बनाया गया है, जिसके चलते इजाजत नहीं मिली है. इससे पहले राहुल गांधी के चॉपर को उतरने की इजाजत दी गई थी. राहुल गांधी ने होशियारपुर में रैली करते हुए BJP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चन्नी गरीब के बेटे हैं और वह जरूरतमंद लोगों के लिए ही फैसले लेंगे.
Dispute Again on PM Rally : CM चन्नी को उड़ान ना भरने देने का मामला अब गर्माता भी जा रहा है. कांग्रेस के सीनियर नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि सीएम को यहां होशियारपुर में आना था. केंद्र सरकार की वजह से चन्नी का कार्यक्रम कैंसल हो गया, जो कि शर्मनाक है. अगर चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान नहीं लिया तो मैं समझ जाऊंगा कि यह चुनाव स्वांग और दिखावा भर है. सुनील जाखड़ ने कहा कि कुछ दिन पहले जब PM मोदी फिरोजपुर नहीं जा पाए थे तब कहा गया कि उनकी जिंदगी को खतरा था. लेकिन आज चन्नी को होशियारपुर आने से रोका गया, मोदी को इसपर कुछ रोशनी डालनी चाहिए.