अंडीपट्टी (वीकैंड रिपोर्ट): चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए तमिलनाडु में चुनाव आयोग का एक्शन जारी है। मंगलवार रात आयोग की टीम ने थेनी जिले के अंडीपट्टी में अम्मा मक्कल मुनेत्र कडग़म (एएमएमके) के दफ्तर पर छापा मारा। इस दौरान टीम और एएमएमके कार्यकतार्ओं के बीच संघषज़् भी हुआ। पुलिस ने चार कार्यकतार्ओं को गिरफ्तार करने के साथ ही 155 कार्यकतार्ओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। इससे पहले कल आयकर विभाग की टीम ने चुनाव अधिकारियों के साथ मिलकर डीएमके नेता कनिमोझी के यहां भी छापेमारी की थी। आयकर विभाग के मुताबिक, मंगलवार शाम 9.30 बजे से शुरू हुई छापेमारी सुबह 5.30 बजे खत्म हुई। इस दौरान टीम ने करीब 1 करोड़ 48 लाख रुपए बरामद किए। यह पैसे 94 पैकेट्स में रखे गए थे। इन पैकेट्स पर वार्ड नंबर लिखा हुआ है। यह सभी वार्ड अंडीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आते हैं। हर वोटर को 300 रुपये देने का हिसाब लिखा गया है। विभाग का दावा है कि कि एएमएमके के एक कार्यकर्तां ने बताया कि 16 अप्रैल को वोटरों में बांटने के लिए 2 करोड़ रुपए पार्टी दफ्तर लाए गए थे। आयकर विभाग ने बताया कि पार्टी दफ्तर में पोस्टल बैलेट पेपर भी बरामद किए गए हैं। इस पर एएमएमके प्रत्याशी के पक्ष में निशान लगाया गया था। सभी पोस्टल बैलेट पेपर को सीज कर दिया गया है। मुखबिर की सूचना पर जब टीम छापा मारने पहुंची तो पार्टी कार्यकतार्ओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में चार राउंड फायर करना पड़ा। साथ ही चार कार्यकतार्ओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही सात अलग-अलग धाराओं में 155 कार्यकतार्ओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------