जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Congress Exposed by Jakhar : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद सुनील जाखड़ की एक वीडियो ने चुनाव से पहले भूचाल ला दिया है। वीडियो सुनील जाखड़ के गृह क्षेत्र अबोहर का बताया जा रहा है। वीडियो में सुनील जाखड़ ने बताया की उन्होंने कांग्रेस हाईकमान द्वारा चन्नी को CM बनाने की पूरी प्रक्रिया का पर्दाफाश किया है. वीडियो में सभा को संबोधित करते हुए जाखड़ यह दावा करते हुए दिखाई दे रहे थे कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को CM पद से हटाकर एक नए CM की नियुक्ति के समय हुए मतदान में उन्हें सबसे अधिक वोट मिले थे।
यह भी पढ़ें : Jalandhar Nomination Last Day – जालंधर के 9 विधानसभा हलकों में आखिरी दिन दाख़िल हुए 69 नामांकन पत्र, कुल 170 उम्मीदवारों ने भरे कागज़
जाखड़ कहा कि CM के चुने जाने पर 42 विधायकों ने उन्हें वोट दिया था। जिस चेहरे को कांग्रेस आलाकमान ने CM बनाया उनके समर्थन में सिर्फ 2 विधायक ही थे. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को CM चुनने के लिए केवल 6 विधायकों का समर्थन प्राप्त था जबकि उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा को 16 विधायकों का समर्थन प्राप्त था। जाखड़ ने यह भी खुलासा किया कि 12 विधायक परनीत कौर को CM बनाना चाहते थे।
Congress Exposed by Jakhar : पंजाब कांग्रेस के केवल 2 विधायक चाहते थे कि चन्नी CM बने जबकि अधिकांश विधायक सुनील जाखड़ को CM के रूप में देख रहे थे। पिछले 3 महीने से चुपचाप बैठे सुनील जाखड़ का यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस आलाकमान 2 निर्वाचन क्षेत्रों से चन्नी को मैदान में उतारते हुए और परोक्ष रूप से चन्नी को CM के चेहरे के रूप में पेश करते नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू अपने पंजाब मॉडल का हवाला देते हुए राज्य की बागडोर संभालने के लिए हाईकमान पर दबाव बना रहे हैं.