
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Congress Councillor Join AAP : जालंधर में उस समय सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं, जब कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए वार्ड नंबर 23 की पार्षद परमजीत कौर और उनके पति हरपाल मिंटू ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया। परमजीत कौर जालंधर नगर निगम की कौंसलर हैं और उनके पार्टी बदलने से नगर निगम की राजनीति में समीकरण बदलने की संभावना जताई जा रही है।
जालंधर सेंट्रल की राजनीति में यह घटनाक्रम एक अहम मोड़ माना जा रहा है, क्योंकि यह फैसला मेयर चुनाव से ठीक पहले सामने आया है। दोनों नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की, जिससे स्थानीय राजनीति में हलचल और तेज हो गई। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दोनों का पार्टी में स्वागत किया है, जबकि कांग्रेस खेमे में इस फैसले को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
Congress Councillor Join AAP : गौरतलब है कि सुबह से ही दोनों कौंसलरों के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन पर अब आधिकारिक मुहर लग गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











