
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): आखिरकार सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में 184 उम्मीदवारों के नाम हैं। सूची में प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 35 नाम हैं। इस लिस्ट में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बागपत से सत्यपाल सिंह का नाम शामिल है। यूपी लोकसभा की 8 सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही राज्य में कई हाई प्रोफाइल सीटों पर चुनावी घमासान का मंच सज चुका है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। उन्होंने बताया कि 16 मार्च, 19 मार्च और 20 मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें एक-एक करके राज्यों पर चर्चा हुई जिसमें भाजपा अध्यक्ष शाह, प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा लिया।






-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










