
वाराणसी (वीकैंड रिपोर्ट): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके इस नामांकन में एनडीए की एकता व ताकत नजर आई। प्रधानमंत्री होने की वजह से मोदी के नामांकन की प्रक्रिया में आम उम्मीदवारों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा वक्त लगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक शपथ पत्र भी पढ़ा। प्रधानमंत्री के अलावा सियासत के कई दिग्गजों ने भी आज नामांकन भरा इनमें कांग्रेस के चंडीगढ़ से प्रत्याशी पवन कुमार बंसल, फिरोजपुर से अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल, जालंधर से अकाली दल के उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल और पीडीए के प्रत्याशी बलविंदर कुमार ने भी आज अपना नामांकन भरा। इन सबने अपने-अपने इलाके के रिटर्निंग अफसर को अपने कागज सौंपे। इस मौके पर हर किसी ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










