पटना (वीकैंड रिपोर्ट)–Manish Kashyap Surrendered : तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए भ्रामक वीडियो को प्रसारित करने के मामले में सच तक न्यूज के संचालक और यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार पुलिस और EOU के दबाव में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर किया है। फिलहाल EOU यूट्यूबर मनीष कश्यप से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें : Drivers Strike In Odisha : ड्राइवरों ने की हड़ताल, दुल्हे को 28 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा
Manish Kashyap Surrendered : मनीष कश्यप ने बिहार के बेतिया जिले के जगदीशपुर थाने में सरेंडर किया है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि मनीष कश्यप बेतिया में सरेंडर करने कोर्ट में जा रहे थे लेकिन बेतिया पुलिस ने एसपी की अगुवाई में उन्हें गिरफ्तार किया। हालांकि बिहार पुलिस ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि मनीष कश्यप ने सरेंडर किया है।