
मथुरा (वीकैंड रिपोर्ट) – Yamuna water reached Mathura Banke Bihari temple : बाढ़ और बारिश ने कई राज्यों में विकट स्थिति पैदा की हुई है। इस स्थिति के कारण लोगोें को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली एनसीआर में बाढ़ के हालात बने थे। यमुना का पानी मथुरा के बांके बिहारी मंदिर और राधावल्लभ मंदिर तक पहुंच चुका है। जलभराव के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका है। यहां कमर तक पानी भर चुका है। मथुरा शहर में विश्राम घाट मार्ग को बंद कर दिया गया। बाढ़ की चपेट में चार तहसील के 45 गांव आ गए। 20 गांवों की कृषि व 25 गांवों की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। इनमें राहत कार्य जारी है। डीएम और एसएसपी ने ट्रैक्टर पर बैठकर प्रभावित क्षेत्र के हालात देखे। इसी प्रकार उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। यहां मनसा देवी पहाड़ी का हिस्सा ढह गया। इसके कारण भीमगोड़ा रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इसके साथ ही हरिद्वार देहरादून रेलवे मार्ग बंद गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











