
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Winter session of Parliament : लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह चर्चा न सिर्फ सदन के कमिटमेंट को दिखाती है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए शिक्षा का ज़रिया भी बन सकती है। उन्होंने कहा कि आज देश सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती भी मना रहा है। गुरु तेग बहादुर जी की 150वीं शहादत की वर्षगांठ भी मना रहा है। वंदे मातरम के 150 साल के सफ़र ने कई पड़ाव पार किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम इस मंत्र को, उस नारे को याद कर रहे हैं जिसने देश के आज़ादी के आंदोलन को ऊर्जा दी, प्रेरणा दी और हमें ताकत और तपस्या का रास्ता दिखाया। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम इस ऐतिहासिक पल के गवाह बन रहे हैं जब वंदे मातरम के 150 साल पूरे हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे मातरम आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा बन सकता है, बशर्ते हम सब इसका सही इस्तेमाल करें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वंदे मातरम के मंत्र ने आज़ादी के आंदोलन को ऊर्जा दी। उन्होंने कहा कि जब वंदे मातरम के 50 साल पूरे हुए, तब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। जब इसकी 100वीं सालगिरह मनाई गई, तब देश इमरजेंसी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था और संविधान का गला घोंटा गया था। उन्होंने भरोसा जताया कि आज लोकसभा में वंदे मातरम पर हुई चर्चा से नए विचारों को जन्म मिलेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











