
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Winter session of Parliament : संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होने की संभावना है। सरकार देश से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और जनता से संबंधित कानून पारित कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सूत्रों के अनुसार, इस सत्र में तीन से चार नए बिल पेश किए जा सकते हैं, जिनमें चुनाव सुधार, न्यायिक प्रक्रियाओं के सरलीकरण और नागरिक सुविधाओं से जुड़े प्रस्ताव शामिल होंगे। इसके साथ ही, कुछ पुराने विधेयकों पर भी चर्चा और पारित होने की उम्मीद है।
Winter session of Parliament : केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की और कहा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है, जहां हर विषय पर सार्थक बहस होनी चाहिए ताकि देश के विकास के लिए ठोस निर्णय लिए जा सकें।

यह सत्र लोकसभा और राज्यसभा दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह अगले वर्ष होने वाले आम चुनावों से पहले का अंतिम या अंतिम से पहले का सत्र हो सकता है। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार कई अहम नीतिगत निर्णय इसी सत्र में पारित कराने का प्रयास करेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











