
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Who is CP Radhakrishnan : राजग के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। सीपी राधाकृष्णन इस चुनाव में 452 वोट मिले हैं। उनके सामने विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बी. सुर्दशन रेड्डी को मैदान में उतारा था।
रेड्डी को महज 300 वोट ही मिल पाए। हालांकि, संख्या बल एनडीए के हक़ में रहने की वजह से सीपी राधाकृष्णन का जीतना पहले से तय माना जा रहा था. लेकिन ऐसी भी अटकलें थी कि क्रॉस वोटिंग हो सकती है। सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। उनका जन्म 20 अक्टूबर, 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ था। राधाकृष्णन के पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री है। अपने राजनीतिक जीवन के अलावा राधाकृष्णन अपने कॉलेज के दिनों में एथलीट भी थे, वे टेबल टेनिस में चैंपियन और लंबी दूरी के धावक थे।
राधाकृष्णन RSS के साथ ही भारतीय जनसंघ के भी सदस्य रहे हैं। वह 2004 से 2007 तक भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं। सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु की एक प्रमुख ओबीसी जाति गौंडर से आते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











