
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather Update : उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है। पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में तापमान शून्य डिग्री के आसपास पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी साफ नजर आने लगा है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने पंजाब और चंडीगढ़ में गलन भरी सर्दी बढ़ा दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक नवांशहर में तापमान शून्य डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जबकि चंडीगढ़, अमृतसर और लुधियाना में घना कोहरा छाया हुआ है। कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 2.5 डिग्री नीचे और अधिकतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री कम चल रहा है। आने वाले दिनों में भी ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।
Weather Update : आज गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा और लुधियाना में घने से बहुत घना कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है। वहीं फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा में गंभीर शीतलहर चलने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 48 घंटों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। 18 और 19 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके बाद मौसम में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





