नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather News : मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश-राजस्थान सहित 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। कुछ दिनों में राजस्थान का तापमान फिर से बढ़ सकता है। तीन से चार दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। महाराष्ट्र का चंद्रपुर 45.6° के साथ दूसरे दिन देश का सबसे गर्म जिला रहा है। मौसम विभाग ने 20 राज्यों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Weather News : देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में इस हफ्ते इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में लू का रेड अलर्ट जारी है। अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अहमदाबाद और अन्य शहरी क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि आगामी 25 अप्रैल तक उत्तराखंड में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने वाला है। पहाड़ों में कभी-कभी आंशिक बादल छाने की स्थिति बन सकती है, लेकिन बारिश की व्यापक संभावना नहीं है। वहीं, मैदानों में लू जैसी स्थिति भी बन सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------