नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather Alert : उत्तर भारत के दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में आगामी दिनों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। लिहाजा, धूप के साथ-साथ यहां लोगों को लू से भी दो-चार होना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ऐसी गर्मी पड़ने वाली है कि एसी और कूलर भी काम नहीं आएंगे। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, इंटीरियर कर्नाटक, तमिलनाडु में तेज हवाएं चलीं।
Weather Alert : वहीं, तमिलनाडु में भारी बरसात हुई। इसके अलावा, मध्य महाराष्ट्र में ओले गिरे। सौराष्ट्र और कच्छ में हीटवेव रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के सभी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड आदि समेत बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल का गंगा वाला हिस्सा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गोवा-कोकण, महाराष्ट्र आदि राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। यानी कि गर्मी पड़ने के बीच अगर इन राज्यों में बारिश होती है तो लोगों को गर्मी के मौसम से काफी हद तक राहत मिलेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------