नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Weather Alert : अप्रैल के आने से पहले गी गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। कई राज्यों के लोग मार्च के महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में गर्मी तेजी से बढ़ सकती है। आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को आसमान से आग बरसती हुई महसूस हो सकती है। वहीं, दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में आज से तेज हवाओं के चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि आज से 29 मार्च तक दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा और 28 मार्च तक पंजाब में तेज हवाएं चल सकती हैं।
वहीं पश्चिमी राजस्थान में आज धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। ऐसे में घर से निकलते समय लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है। दिल्ली के अलावा बुधवार को महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश वगैरह में भी तमाम जगहों पर तापमान 40 डिग्री को पार कर गया. महाराष्ट्र में सबसे गर्म दिन अकोला रहा, यहां का तापमान 26 मार्च को 42 डिग्री पहुंच गया। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ में तापमान 40.5 डिग्री रहा. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान होशंगाबाद का दर्ज किया गया। यहां टेम्प्रेचर 40.9 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने आज गुरुवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। वहीं, दिल्ली-हरियाणा समेत 10 राज्यों में तूफान की आशंका है। इन राज्यों में 30-40 KM की रफ्तार से हवा चल सकती है। हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गर्मी रहेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------