
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Usman Hadi killers did not come to India : स्टूडेंट लीडर शरीफ उस्मान हादी की हत्या के दो आरोपियों के भारत में घुसने के दावों का खंडन करते हुए, मेघालय में BSF चीफ, इंस्पेक्टर जनरल ओपी उपाध्याय ने बताया कि ये दावे पूरी तरह से झूठे, मनगढ़ंत और गुमराह करने वाले हैं। मेघालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गारो हिल्स इलाके में संदिग्धों की मौजूदगी के दावे की पुष्टि करने के लिए कोई इनपुट या खुफिया जानकारी नहीं मिला है। अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस इकाइयों ने ऐसी कोई गतिविधि नहीं देखी है और केंद्रीय एजेंसियों के साथ तालमेल जारी है।
बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात कर्मियों को हर समय हाई अलर्ट पर रखा गया है, खासकर पड़ोसी देश में चल रही अशांति और अस्थिर स्थिति को देखते हुए। बल ने दोहराया कि सभी सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और अवैध सीमा पार आवाजाही के किसी भी प्रयास का तुरंत पता लगाया जाएगा और उससे निपटा जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











