नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Tribute To Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की विनम्रता ने हर किसी को उनका कायल बनाया। उनके जीवन की कई घटनाएं आज भी सबको उनकी याद दिलाती हैं। जैसे कि एक बार तो ऐसा हुआ कि उन्होंने मध्य प्रदेश के तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह का एक फोन कॉल पर अनशन खत्म करा दिया था। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह आज हमारे बीच नहीं रहे। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वे अत्यंत विनम्र, सहज और सरल थे। मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे कई विषयों पर सदैव उनका मार्गदर्शन मिला। डॉ. साहब शुचितापूर्ण राजनीति के पर्याय थे। 90 के दशक में उनकी उदारीकरण की नीतियां भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। शिवराज सिंह ने लिखा कि डॉ. साहब ने सदैव दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्यों को हरसंभव सहयोग दिया।
Tribute To Manmohan Singh एक बार मैं मध्यप्रदेश में किसानों की समस्या को लेकर अनशन पर बैठा तो यह उनका बड़प्पन था कि उन्होंने फोन पर तुरंत अनशन तोड़ने को कहा और समस्या के निवारण का आश्वासन दिया। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “देश ने एक राजनेता ही नहीं, बल्कि एक अर्थशास्त्री भी खो दिया है। पंजाब के एक गांव में जन्म लेने से लेकर अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री बनने तक का उनका सफर राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्हें उनकी सादगी और उनके आर्थिक फैसलों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------