नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Trains cancelled……अगर आप दिल्ली जाना चाहते हैं आपको ट्रेन चार्ट देखना होगा क्योंकि कुछ ट्रेनें निरस्त और डाइवर्ट कर दी गई हैं। दरअसल आगरा रेल मंडल में मथुरा स्थित वृंदावन-अझई के बीच बुधवार की रात तकरीबन 8:18 बजे मालगाड़ी के पटरी से उतरने से आगरा-दिल्ली रूट बाधित हो गया। आगरा रेल मंडल में मथुरा में वृंदावन और अझई के बीच शाम करीब साढे़ 8 बजे कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। गाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे हैं और कोयला ट्रैक पर फैल गया है। लाइन सप्लाई वाले खंभे भी टूट गए हैं। इस कारण 12 ट्रेनें निरस्त करनी पड़ी। इतनी ही ट्रेनों को रूट बदला गया।
Trains cancelled … जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है उनमेंमालवा एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, ऊधमपुर-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस, कुरुक्षेत्र-खजुराहो सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, हरिद्वार-बलसाड़ सुपर फास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस शामिल हैं।
इनके अलावानई दिल्ली इंटरसिटी, आगरा कैंट-पलवल मैमू अप-डाउन, आगरा कैंट-टूंडला जन साधारण एक्सप्रेस अप-डाउन, टूंडला-अलीगढ़ मैमू अप और डाउन, टूंडला-अलीगढ़ अप-डाउन, लखनऊ-निजामुददीन एक्सप्रेस, ईदगाह-भरतपुर अप-डाउन की चार ट्रेनें निरस्त की गई हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------