
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Train Cancellation : धुंध के बढ़ते असर के कारण 22 रेलगाड़ियाँ फरवरी के अंत और मार्च के पहले सप्ताह तक रद्द की गई हैं। हालात यह हैं कि सुबह 9 बजे के बाद केवल शताब्दी और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ही समय पर पहुंच रही हैं। कई ट्रेनें घंटों देर से आने के कारण स्टेशन भी अधिकांश समय खाली दिखाई देता है। जिन यात्रियों की ट्रेनें लेट हैं, वे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में धूप सेंकते हुए इंतजार करते नजर आते हैं।
बुधवार को ट्रेनों की स्थिति भी काफी खराब रही। अमृतसर क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस सवा पाँच घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, और हावड़ा-अमृतसर मेल लगभग साढ़े तीन घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा सचखंड एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस ढाई घंटे, संभलपुर एक्सप्रेस, उधमपुर सुपरफास्ट पौने दो घंटे, हीराकुंड एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, मालवा सुपरफास्ट सवा घंटा, लुधियाना–छेहर्टा MEMU एक घंटा और सरबत दा भला, शालीमार एक्सप्रेस तथा उत्तर संपर्क क्रांति आधा घंटा लेट रहीं।
Train Cancellation : रद्द रहीं ट्रेनें
22 नियमित ट्रेनों के अलावा बुधवार को जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, हिसार-अमृतसर एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, होशियारपुर एक्सप्रेस, जम्मू मेल, जम्मूतवी गरीब रथ, उधमपुर एक्सप्रेस के रद्द रहने से यात्रियों को अतिरिक्त परेशानियों का सामना करना पड़ा।
फरवरी के अंत और मार्च के पहले सप्ताह तक रद्द रहने वाली ट्रेनें
-
गरीब रथ एक्सप्रेस (12207/12208) – 24 फरवरी तक
-
योग नगरी–जम्मूतवी एक्सप्रेस (14605/14606) – 22 फरवरी तक
-
लालकुआं–अमृतसर एक्सप्रेस (14615/14616) – 28 जनवरी तक
-
जनसेवा एक्सप्रेस (14617/14618) – 2 मार्च तक
-
कालका–श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस (14503/14504) – 28 फरवरी तक
-
नंगल डैम एक्सप्रेस (14505/14506) – 28 फरवरी तक
-
अमृतसर–चंडीगढ़ एक्सप्रेस (14541/14542) – 28 फरवरी तक
-
अमृतसर–अजमेर एक्सप्रेस (19611/19614) – 1 मार्च तक
-
अकाल तख्त एक्सप्रेस (12317/12318) – 24 फरवरी तक
-
दुर्ग्याणा एक्सप्रेस (12357/12358) – 28 फरवरी तक
-
जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस (14681/14682) – 1 मार्च तक
धुंध का असर जारी रहने से आने वाले दिनों में भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहने की संभावना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











