पुंछ (वीकैंड रिपोर्ट) – Three terrorists killed : जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुंछ में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों का एक दल एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, मगर सुरक्षाबलों ने सीमा पार से इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया और तीनों आतंकियों को मार गिराया।
जंगल में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों की 6ः30 बजे आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबल सूत्रों के अनुसार तीन आतंकियों को गोलियां लगीं। तीनों के शव बरामद हो गए है। मौके से तीन एके-47 राइफलें बरामद हुई हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) सहित अन्य क्षेत्रों में बने लॉन्च पैड से सर्दियों के दिनों में आतंकी घुसपैठ की कोशिश में रहते हैं।
घुसपैठ को रोकने और आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबलों और पुलिस ने प्रदेश के सभी 20 जिलों में अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत घुसपैठ को नाकाम करने में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------