
पटना (वीकैंड रिपोर्ट)- Threat of bombing Takht Sri Harmandir Sahib Ji : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुरुद्वारा साहिब की आधिकारिक ईमेल पर भेज मेल में साफ-साफ लिखा था- लंगर हॉल में 4 RDX रखे हैं, साथ ही इस ई-मेल में पाकिस्तान जिंदाबाद और आईएसआई जिंदाबाद जैसे नारे भी लिखे थे। इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया। फौरन पटना पुलिस की टीम बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंची और जांच में जुट गई।
टीम ने गुरुद्वारे के चप्पे-चप्पे को खंगाला लेकिन बम या कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इसके बाद पटना पुलिस टीम हाई अलर्ट पर है। प्रबंधन कमेटी के जगजीत सिंह ने बताया कि किसी अनहोनी की घटना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कारणों से कुछ देर के लिए लोगों को सावधानी बरतने का आग्रह किया गया था। फिलहाल पूरे जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। इससे यह लगता है कि किसी शरारती तत्व द्वारा यह फेक ईमेल किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











