
बेंगलुरु (वीकैंड रिपोर्ट)- The bus collided with a truck : कर्नाटक में देर रात एक भयानक सड़क हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक प्राइवेट स्लीपर कोच बस एक ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद आग लगने से कम से कम 10 लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही एक प्राइवेट स्लीपर कोच बस को एक ट्रक ने आमने-सामने टक्कर मार दी और बस में तुरंत आग लग गई।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा चित्रदुर्ग जिले के हिरियुर तालुक में गोरलाथु क्रॉस के पास नेशनल हाईवे 48 पर हुआ। बेंगलुरु जा रहा ट्रक डिवाइडर पार करके बस से टकरा गया। पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











