
पटना (वीकैंड रिपोर्ट)- Tejashwi Yadav declared as Chief Ministerial candidate : बिहार चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन ने आज साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित कर दिया गया है जबकि उपमुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर मुकेश सहनी के नाम का ऐलान किया गया है। इस दाैरानतेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए की नकलची सरकार है। इसका कोई विजन नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी सीएम बनेगा तो बिहार के सभी लोग सीएम बनेंगे। गैंस सिलेंडर 500 रुपये किया जाएगा।
महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, “भाजपा ने जिस तरह हमारी पार्टी को तोड़ा, हमारे विधायक को खरीदा उस समय से हमने संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं…वो समय आ चुका है। हम मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ रहकर बिहार में सरकार बनाएंगे और भाजपा को बिहार से बाहर करेंगे। महागठबंधन मजबूत और एकजुट है।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











