
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Tandoor ban in Delhi : दिल्ली की बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने एक कड़ा फैसला लिया है। राजधानी में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए अब सभी होटल, रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड स्टॉलों में कोयला और लकड़ी से चलने वाले तंदूर पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इसका मतलब है कि अब दिल्ली के कमर्शियल किचन में पारंपरिक तंदूर रोटियां नहीं मिलेंगी।
DPCC ने यह आदेश एयर एक्ट, 1981 की धारा 31(A) के तहत जारी किया है। समिति का कहना है कि कोयले और लकड़ी से खाना पकाने के कारण स्थानीय स्तर पर प्रदूषण बढ़ता है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार खराब हो रहा है। आदेश के तहत सभी कमर्शियल किचन को निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत गैस, बिजली या अन्य स्वच्छ ईंधन पर शिफ्ट हों। इसके अलावा, नगर निगमों को आदेश का सख्ती से पालन कराने और पूरे शहर में निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।
Tandoor ban in Delhi : गंभीर वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-4 भी लागू कर दिया गया है। GRAP-4 के तहत जरूरी सेवाओं को छोड़कर ट्रकों की एंट्री पर रोक है। केवल CNG, LNG, इलेक्ट्रिक और BS-6 डीजल ट्रकों को ही शहर में प्रवेश की अनुमति है। BS-4 और उससे कम श्रेणी के डीजल भारी वाहन सड़कों पर नहीं चल सकेंगे।
स्वास्थ्य के लिहाज से भी स्थिति गंभीर है। प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन, खांसी और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए भी अहम फैसला लिया है। GRAP-4 लागू होने के बाद कक्षा 9वीं तक और कक्षा 11वीं के छात्रों की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में कराई जाएगी, यानी छात्रों के पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प होंगे।
सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों का AQI 500 तक पहुंच गया, जो ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है। इनमें रोहिणी, अशोक विहार और जहांगीरपुरी शामिल हैं। इसके अलावा ज्यादातर इलाकों का AQI लगातार 400 के पार बना हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











