मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Tahawwur Rana in NIA remand : 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा चुका है। अब उसकी बेड़ियों में जकड़े जाने की तस्वीर सामने आई है. दरअसल, ये तस्वीर उस वक्त की है जब अमेरिकी मार्शल राणा को NIA को सौंप रहे थे। NIA के राणा को UAPA के तहत गिरफ्तार किया है। आज सुबह 11 बजे से तहव्वुर राणा से पूछताछ हो सकती है। हालांकि, आंतकी तहव्वुर राणा अब भी चादर तान कर सोया हुआ है। उसकी नींद अब तक नहीं खुल पाई है। तहव्वुर राणा की वापसी से भारत का 16 साल का इंतजार खत्म हुआ है।
Tahawwur Rana in NIA remand : सूत्रों का कहना है कि एनआईए की रिमांड मिलने के बाद तहव्वुर राणा को जल्द ही नींद आ गई। सुबह आठ बजे तक वह अभी नींद में ही था। एनआईए के अधिकारियों ने जब जाकर चेक किया कि आतंकी तहव्वुर जगा है या नहीं, तो उसे गहरी नींद में ही पाया, उसे जगाने की कोशिश नहीं की। NIA के एसपी और डीएसपी रेंक के अफसर आतंकी राणा से पूछताछ करेंगे। एनआईए के इंटेरोगेशन रूम में सीसीटीवी के सामने उससे पूछताछ होगी। आज करीब 11 बजे एनआईए मुख्यालय में अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। NIA के DG समेत 12 स्पेशल अधिकारियों की बैठक के बाद ही तहव्वुर राणा से पूछताछ शुरू हो पाएगी। जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक जिस कमरे में पूछताछ होगी वहां दो कैमरे लगे हुए हैं और कैमरे के सामने पूछताछ की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------