हैदराबाद (वीकैंड रिपोर्ट)- T Raja Singh Arrested : निलंबित भाजपा नेता राजा सिंह को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। विवादित टिप्पणी के बाद उनका जोरदार विरोध हो रहा था। इससे पहले टी राजा सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया थ। इसके बाद देर शाम उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई। जमानत के बाद से ही हैदराबाद में बवाल मच गया।
यह भी पढ़ें : AAP Meeting : केजरीवाल की मीटिंग में नहीं पहुंचे AAP के 9 विधायक
जमानत के विरोध में उग्र लोगों ने जगह जगह रातभर प्रदर्शन किया। इस बीच राजा सिंह के वकील को फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। सोमवार रात से ही हैदराबाद में जगह-जगह प्रदर्शन हुए। तब सिंह की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी, लेकिन गिरफ्तारी के बाद जमानत मिलने पर मंगलवार रात को भीड़ ने ‘गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’ के नारे लगाए।
T Raja Singh Arrested : निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह गोशामहल से विधायक हैं। हैदराबाद के दबीरपुरा पुलिस थाने में विधायक सिंह के खिलाफ भादंवि की धारा 295(a) और 153(a) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था। कोर्ट ने पहले उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन बाद में आदेश वापस लेते हुए उन्हें जमानत दे दी।