नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Sunita Williams will not return to Earth for now: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापसी टल गई है। NASA ने तकनीकी खराबी के चलते स्पेस स्टेशन के लिए नए क्रू को लेकर जा रहे मिशन क्रू 10 को टाल दिया है। मिशन को कल यानी 12 मार्च को स्पेसएक्स के रॉकेट फाल्कन 9 से लॉन्च किया जाना था। इस मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होने वाले थे। इनमें दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान के टाकुया ओनिशी (JAXA) और रूस के के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव (रोस्कोस्मोस) शामिल हैं।
Sunita Williams will not return to Earth for now: नासा ने एक्स पर एक लेटेस्ट अपडेट में बताया, ”नासा और स्पेसएक्स की टीमों ने आज रात की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एजेंसी के क्रू-10 मिशन के लॉन्च प्रयास को स्थगित कर दिया है, क्योंकि फाल्कन 9 रॉकेट के ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म में हाइड्रॉलिक सिस्टम संबंधी समस्या आ गई है। अगला उपलब्ध लॉन्च अवसर 13 मार्च को रात 7:26 बजे ईटी है, जो नासा के केनेडी स्पेस सेंटर के LC-39A से होगाजब तक कि इस मुद्दे की समीक्षा नहीं हो जाती।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------