
वैशाली (वीकैंड रिपोर्ट)- Strange Love Story : बिहार के वैशाली जिले से रिश्तों, त्याग और टूटते भरोसे की एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों और रोज़-रोज के पारिवारिक तनाव से परेशान होकर ऐसा फैसला लिया, जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सके। उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी — और हैरानी की बात यह कि प्रेमी कोई और नहीं बल्कि महिला का फुफेरा भाई निकला। यह शादी वैशाली कोर्ट में हुई, जहां पति खुद मौजूद रहा, रजामंदी दी और कानूनी दस्तावेजों पर गवाह बनकर हस्ताक्षर भी किए।
सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार, रिश्तों में आई दरार
जानकारी के अनुसार अहिरपुर निवासी कुंदन कुमार और रानी कुमारी की शादी 2011 में कोर्ट मैरिज से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। कुंदन एक ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। करीब पांच साल पहले रानी की जिंदगी में सोशल मीडिया के जरिए बदलाव आया। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान उसका अपने ही फुफेरे भाई गोबिंद कुमार से प्रेम संबंध बन गया। यह रिश्ता इतना गहरा हो गया कि रानी कई बार पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के पास चली गई। पति ने रिश्ते बचाने की हर कोशिश की, यहां तक कि पत्नी को लेकर जम्मू भी गए, लेकिन हालात नहीं बदले। आखिरकार कुंदन मानसिक रूप से टूट गए और उन्होंने जबरन रिश्ते को खींचने के बजाय पत्नी को आज़ाद करने का फैसला किया।
Strange Love Story : कोर्ट में करवाई पत्नी की शादी
कुंदन कुमार ने समाज की परवाह किए बिना पत्नी रानी और उसके प्रेमी गोबिंद की कोर्ट में शादी करवाई। जिस कोर्ट में उन्होंने कभी रानी से जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई थी, उसी कोर्ट में उसे दूसरे पुरुष के साथ विदा किया। समझौते के तहत तीनों बच्चे पिता कुंदन के पास रहेंगे। रानी ने भी स्वीकार किया कि वह कुंदन के साथ मानसिक रूप से खुश नहीं थीं और गोबिंद से उन्हें सच्चा लगाव महसूस होता है। यह मामला पूरे वैशाली जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है — जहां एक पति की बेबसी और दरियादिली दोनों एक साथ देखने को मिली।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------






