
लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट)- Strange Animal Love : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के दौंदाखेड़ा गांव में भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। जिस पालतू कुत्ते टोनी की बीमारी से आहत होकर दो सगी बहनों ने 24 दिसंबर को फिनायल पीकर जान दे दी थी, उसी कुत्ते की भी शनिवार सुबह मौत हो गई। परिजनों ने टोनी को उसी स्थान पर दफनाया, जहां दोनों बहनों का अंतिम संस्कार किया गया था। घटना के बाद से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
जानकारी के अनुसार, कैलाश सिंह का पालतू कुत्ता टोनी पिछले करीब एक महीने से पेट की गंभीर बीमारी से पीड़ित था। घर की दोनों बेटियां राधा और छोटी बहन जिया सिंह उसका लगातार इलाज करवा रही थीं। खाने-पीने से लेकर हर जरूरत का वे विशेष ध्यान रखती थीं, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद कुत्ते की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इस स्थिति ने दोनों बहनों को अवसाद में धकेल दिया।
Strange Animal Love : बताया गया कि टोनी ने धीरे-धीरे खाना-पीना भी छोड़ दिया था, जिससे राधा और जिया और अधिक परेशान रहने लगीं। वे दिनभर कुत्ते के पास बैठी रहती थीं, न किसी से बात करती थीं और न ही कोई अन्य काम करती थीं। घरवालों के लिए भी यह स्थिति चिंताजनक होती जा रही थी।
24 दिसंबर को दोनों बहनें किसी काम से बाहर गई थीं। लौटने के बाद उन्होंने फिनायल पी लिया और मां गुलाबा देवी से सिर्फ इतना कहा कि टोनी का ध्यान रखना। इसके बाद दोनों की मौत हो गई।
दोनों बहनों के निधन के बाद भी टोनी का इलाज जारी रखा गया, लेकिन शनिवार सुबह अचानक उसने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने बहनों की इच्छा का सम्मान करते हुए कुत्ते का अंतिम संस्कार भी उन्हीं के पास किया।
मृतक बहनों के भाई वीर सिंह ने बताया कि पूरा परिवार टोनी की बीमारी को लेकर बेहद परेशान था। उन्होंने कहा कि जब भी वह घर आते थे, टोनी दरवाजे पर आकर दुलार करता था। पिता कैलाश सिंह पिछले छह महीनों से बीमार चल रहे हैं, जबकि बेटियों की मौत के बाद मां गुलाबा देवी की तबीयत भी बिगड़ गई है।
वहीं, पारा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों बहनों की मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











