शिमला (वीकैंड रिपोर्ट)- Snowfall In Himachal : हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश में 3 राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 174 सड़कें बंद कर दी गई हैं। इसी प्रकार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में पूरे हफ्ते गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है, साथ ही 24 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है वहीं मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में भी बारिश होने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश में शिमला के आसपास 30 सड़कें बंद हो गईं हैं।
मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में दिन में हल्की बारिश हुई और अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है। हरियाणा में अंबाला में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिसार में भी अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------