नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Shri Nivas Parsaad death : लोक सभा चुनावों का समय चल रहा है। इसके बीच भाजपा के लिए एक दुख की खबर है। भाजपा के एक सांसद की मौत हो गयी है। दरअसल कर्नाटक के चामराज नगर से भाजपा सांसद के श्री निवास प्रसाद की मौत हो गयी है। रविवार की रात को उनकी मौत बेंगलुरु के एक निजी हस्पताल हुई। वो चार दिनों से आईसीयू में भर्ती थे।
वो 76 साल के हो चुके थे। अचानक से श्री निवास प्रसाद की सेहत खराब हो गयी। उन्हें चार दिन बेंगलुरु के हस्पताल में रखा गया। डॉक्टर्स ने बताया है उनकी मौत की वजह मल्टी -ऑर्गन फैल्योर है। वो चामराज नगर से पांच बार सांसद चुना गया। उन्हें नंजनगुड से भी दो बार विधायक चुना गया था। अपनी मौत से पहले वो राजनीति से दूर हो गए थे। उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया था।
Shri Nivas Parsaad death : हाल ही में 24 अप्रैल को भाजपा के सांसद राजवीर दिलेर की भी हार्ट अटैक से मौत ही गयी थी। वो उत्तर प्रदेश की हाथरस लोक सभा सीट से भाजपा के सांसद थे। पार्टी ने 2024 लोक सभा चुनाव में अनूप प्रधान को चुनाव के लिए खड़ा करके राजवीर दिलेर का टिकट काट दिया था। सीएम योगी और पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं ने उनकी मौत पर शोक प्रकट किया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------