पटना (वीकैंड रिपोर्ट) – Schools will be closed for Janmashtami… बिहार के शिक्षा विभाग का अजीबोगरीब फरमान बवाल की वजह बन गया है। दरअसल विभाग ने छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है जिसके मुताबिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, रामनवमी, शिवरात्रि, तीज, वसंत पंचमी और जिवित्पुत्रिका की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं।
Schools will be closed for Janmashtami… ईद- बकरीद की 3- 3, मुहर्रम की 2 दिन की छुट्टियां दी गई हैं। शिक्षकों के लिए गर्मी की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है लेकिन, बच्चों की छुट्टी रहेगी। ग्रीष्मावकाश (क्रमांक-12) केवल विधार्थियों के लिए है। प्रधानाध्यापक/अध्यापक/शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी सरकारी कैलेंडर के अनुसार विद्यालय में आएंगे। अन्य शैक्षणिक/प्रशासनिक /कार्यालीय कार्य निष्पादित करेंगे। इस दौरान Parent-Teacher Meeting होती रहेंगी। वैसे छात्र, जो शिक्षा के अधिकार (संशोधन) अधिनियम 2019, सह-पठित बिहार सरकार की अधिसूचना-287 दिनांक-28.02.2019 की परिधि में आते हैं, उनकी भी विशेष कक्षाएं चलेंगी और विशेष परीक्षाएं ली जाएगी।