
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- School Holiday : स्कूली बच्चों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में एक सप्ताह की अतिरिक्त छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। इसके चलते बच्चों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, असम की राजधानी गुवाहाटी में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूलों में नियमित कक्षाएं 7 जनवरी 2026 से दोबारा शुरू होंगी।
जिले के स्कूल निरीक्षक (IS) ने सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ को समय रहते इस फैसले की जानकारी दें। साथ ही छुट्टियों के दौरान किसी भी तरह की शैक्षणिक या सह-पाठ्यक्रम गतिविधि आयोजित न करने की सलाह दी गई है। वहीं, निजी स्कूलों को छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए अपनी छुट्टियों को तय करने की छूट भी दी गई है।
School Holiday : गौरतलब है कि इस समय देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गुवाहाटी में भी दिन का तापमान सामान्य से करीब 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जिसके चलते छात्रों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











