
श्रीनगर (वीकैंड रिपोर्ट) – Sarla Bhatt Murder : कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से निकालने के लिए जो अत्याचार उन पर हुए उनके किस्से आज भी जब सुनाई देते हैं तो सुनने वाले के राैंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है 1990 का सरला भट्ट हत्याकांड। सरला भट्ट श्रीनगर शहर के सौरा इलाके में स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) में नर्स का काम करती थीं। 18 अप्रैल, 1990 को उन्हें इंस्टीट्यूट के हॉस्टल से अगवा कर लिया गया था। 19 अप्रैल, 1990 को उनकी गोलियों से छलनी लाश श्रीनगर शहर के मालबाग इलाके में सड़क पर मिली थी। हत्या से पहले आतंकी कई दिनों तक उनका गैंगरेप करते रहे।
आज जम्मू कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी ने 1990 में कश्मीरी पंडित महिला सरला भट्ट हत्याकांड में मंगलवार को कई जगहों पर छापा मारा है। ये हत्याकांड 35 साल पहले हुआ था। जांच टीम ने यासिन मलिक के घर पर भी रेड की है। यासीन के अलावा जावेद अहमद मीर उर्फ नलका पुत्र गुलाम नबी मीर निवासी ज़ैनाकदल, बशीर अहमद गोजरी पुत्र गुलाम रसूल गोजरी निवासी कदिकादल सोकलीपोरा, श्रीनगर, गुलाम मोहम्मद टपलू पुत्र असदुल्ला टपलू निवासी टिपलू मोहल्ला अंचार आदि के घर रेड हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











