
मथुरा (वीकैंड रिपोर्ट)- Road Accident : मथुरा में आज सुबह दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक भयानक हादसा हुआ। घने कोहरे में सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं, जिससे गाड़ियों में आग लग गई। सूचना मिलने पर लोकल पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। इसमें चार लोगों की मौत की खबर है और 50 से ज़्यादा घायल हुए हैं। फायरफाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया है और एक्सप्रेसवे के इस हिस्से पर ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।
मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि पहले एक हादसा हुआ, जिसके बाद आग लग गई जिसने तीन से छह बसों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं। मथुरा SSP ने हादसे के बारे में बताया कि हादसे की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। राहत और बचाव का काम लगभग पूरा हो गया है। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 25 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











