Punjab Roadways bus collided with hydra crane, causing stampede on the highway
करनाल (वीकैंड रिपोर्ट) ROAD ACCIDENT : पंजाब रोडवेज की बस करनाल में भयानक हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली से लुधियाना आ रही यात्रियों से भरी बस की एक क्रेन से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद हाईवे पर भगदड़ मच गई।
दरअसल, दिल्ली से चली पंजाब रोडवेज की बस लुधियाना की तरफ जा रही थी, जिसमें दर्जनों यात्री सवार थे. जैसे बस करनाल स्थित नीलकंठ ढाबे के पास पहुंची तो सड़क पर खड़ी एक हाइड्रा से टकरा गई और हादसा हो गया।
पुलिस का कहना है कि सड़क के पास हाइड्रा क्रेन खड़ी थी जिसके साथ बस की टक्कर हो गई. सभी घायलों को करनाल के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस ड्राइवर के अलावा कई यात्रियों को हादसे में गंभीर चोटें भी आई हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------