जयपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Road Accident : शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे धमाकों से गूंज उठा। करीब 6 बजे ट्रक और सीएनजी टैंकर की टक्कर में भीषण ब्लास्ट होने से दहशत फैल गई। हाईवे पर करीब 500 मीटर तक आग का तांडव मचता रहा। एक-एक कर यहां से गुजर रहे वाहन आग की चपेट में आते गए। 30 वाहन हादसे का शिकार हो गए. इनमें स्लीपर बस और कई ट्रक शामिल हैं। आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें और काला धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा रहा था।
भीषण हादसे में 7 लोग जिंदा जल गए। करीब 42 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी। उन्होंने लिखा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------