
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Red Fort Blast Case : देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास पिछले महीने हुए भीषण कार बम धमाके मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिली है। जांच के तहत एजेंसी ने इस आतंकी हमले से जुड़े एक और अहम आरोपी यासिर अहमद डार को गिरफ्तार किया है। पुरानी दिल्ली में 10 नवंबर को हुए इस धमाके में 11 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।
गिरफ्तार यासिर अहमद डार जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के शोपियां का रहने वाला है। वह इस मामले में नौवें आरोपी के रूप में हिरासत में लिया गया है। NIA ने उसे नई दिल्ली से गिरफ्तार कर केस नंबर RC-21/2025/NIA/DLI के तहत गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (UAPA) और भारतीय दंड संहिता, 2023 की संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है।
Red Fort Blast Case : जांच एजेंसी के अनुसार, यासिर इस कार बम धमाके की साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था और आत्मघाती हमलों जैसी गतिविधियों के लिए शपथ भी ले चुका था। जांच में यह भी सामने आया कि वह अन्य आरोपियों, जिनमें धमाके को अंजाम देने वाला मृत आतंकी उमर उन नबी और आरोपी मुफ्ती इरफान, के संपर्क में लगातार था।
पूरी साजिश की तह तक पहुंचने के लिए NIA केंद्र और राज्य की विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर तेजी से जांच कर रही है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कई संदिग्ध ठिकानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











