
नागपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Rashtriya Swayamsevak Sangh is celebrating its centenary year : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज अपना शताब्दी वर्ष समारोह मना रहा है। रेशम बाग मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 21 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल हुए हैं। समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हमें सुरक्षा के लिए समर्थ बनना होगा। भागवत ने कहा कि संघ को कई तरह का लालच भी दिया गया। संघ को राजनीति में आने का न्यौता भी दिया गया। संघ शाखा को नित्य चलाता रहा है।
मोहन भागवत ने कहा यह वर्ष गुरु तेग बहादुर के बलिदान का 350वां वर्ष है। हिंद की चादर बनकर गुरु तेग बहादुर ने सांप्रदायिक सद्भाव के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। आज दो अक्टूबर है तो स्वर्गीय महात्मा गांधी की जयंती है अपने स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका योगदान अविस्मरणीय है। मोहन भागवत ने कहा, सीमा पार से आए आतंकवादियों ने 26 भारतीयों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी। इस आतंकी हमले से देश शोक और आक्रोश में था। पूरी तैयारी के साथ हमारी सरकार और सशस्त्र बलों ने करारा जवाब दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











